
शामगढ:- मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंदवासा क्षेत्र के छोटे से गांव तोला खेड़ी के पास चंबल नदी में गांधीसागर के बैक वाटर में 7 लोग डूब गए सभी किसानी का काम कर के वापस आ रहे थे तभी रविवार शाम लगभग 5;30 बजे करीब हादसा हुआ। प्रशासन के अनुसार बैक वाटर में पैदल चलने के दौरान रपट पर फिसलने से हादसा हुआ। वही मामले में कुछ लोगो का कहना है नाव पलटने से हादसा हुआ। डूबने वालों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। एक लड़का एक लड़की ने डूब कर बचाई अपनी जान जबकि पांच महिलाओ की मौत हो गयी। सूचना पर जिला कलेक्टर गौतम सिंह एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर, गरोठ एसडीएम रविंद्र परमार मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू का जायजा लिया। पुलिस गोताखोर व स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। सूचना पर रात को कैबिनेट मिनिस्टर हरदीप सिंह डंग भी तोला खेड़ी पहुंचे और अधिकारियों से मामले को लेकर चर्चा की और परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। अंधेरा होने व ।मगरमच्छों के डर के कारण रेस्क्यू में समस्या आयी। 5 वर्ष पूर्व भी चंदवासा क्षेत्र के बकना में भी खेत से काम कर कर लौटते समय नाव डूबने से हुई थी दो महिलाओं की मौत। विगत वर्ष भी देवस्थान पर जाते समय तोला खेड़ी के 3 लोगों की चंबल नदी में डूबने से मौत हो गई थी। चंदवासा क्षेत्र में कई बार नाव डूबने से कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। रानू गायरी, व भेरू लाल पिता कवर लाल को बचा लिया गया है ।।

नाव डूबने से मृत महिलाएं....
धापू बाई पति गोपाल 41 वर्ष
रसाल बाई पति राधेश्याम 40 वर्ष
राधा बाई पिता मांगीलाल18 वर्ष
मधु पति कान्हा गायरी 19 वर्ष
प्रेम बाई पति बालू गायरी 42 वर्ष