शामगढ:- शामगढ़ नगर परिषद के उपयंत्री एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष अर्जुन सोनी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलीभगत कर बड़ा घोटाला अर्थात भ्रष्टाचार किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम एवं द्वितीय डीपीआर में तत्कालीन उपयंत्री आसिफ शेख, सहायक ग्रेड 3 आशा त्रिवेदी एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मनोज शर्मा द्वारा बिना अनुमोदन के प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को पहुंचाया गया ।ऐसे लोगों को 2.50 लाख भुगतान किया गया जिनके आवास बने ही नही है। नगर परिषद के लेखापाल व तत्कालीन अध्यक्ष को बिना बताए बिना अनुमोदन के आवास योजना के नाम पर फर्जी भुगतान लगभग 30 लाख 30 हज़ार रुपये किया गया। मामले को लेकर उक्त कर्मचारियों को नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव द्वारा फर्जी तरीके से निकाली गई राशि जमा कराने हेतु निर्देश दिए गए तो वही नगर परिषद सीएमओ द्वारा कर्मचारियों को 30 अक्टूबर 22 को फर्जी तरीके से निकाली गई राशि जमा कराने हेतु नामजद अंतिम सूचना पत्र जारी किया गया राशि जमा नहीं कराने पर उक्त कर्मचारियों के विरुद्ध होगी वैधानिक कार्रवाई। वहीं जानकार बताते हैं कि मामले में जियो टैगिंग करने वाले कर्मचारियों सहित इस बड़े खेल में अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी सम्मिलित है तो वहीं कई लोगों का मानना है कि तत्कालीन परिषद के कुछ पार्षदों की भी इस मामले में भूमिका संदिग्ध है।
