गरोठ-उज्जैन फोर लेन रोड का निर्माणकार्य शुरू, दिसंबर 2023 के बनकर तैयार होगा रोड..!


लंबे इंतजार के बाद 4 लाइन रोड का कार्य हुआ शुरू, इंदौर-उज्जैन की दूरी होगी कम

















शामगढ/सुवासरा:- लंबे समय से जनचर्चा का विषय था कि गरोठ - उज्जैन 4 लाइन हाइवे रोड कब शुरू होगा। अब इंतजार खत्म हो चुका है गरोठ से उज्जैन फोर लाइन रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है 24 फरवरी 2022 को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा फोर लाइन रोड सहित कई विकास कार्यों का उज्जैन में भूमि पूजन किया गया था लेकिन वर्षा सहित कई समस्याओं के कारण 6 महीने से अधिक समय के बाद अब रोड का काम शुरू हो चुका है शामगढ़ तहसील के ढाबला देवल व सुवासरा तहसील के सेमली काकड़ सहित कई हिस्सों में पांच -पांच किलोमीटर की परिधि में 4 लाइन रोड का कार्य शुरू हो चुका है युद्ध स्तर पर शुरू हुए रोड का कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2023 तक गरोठ उज्जैन फोर लाइन रोड बनकर तैयार हो जाएगा जिससे दूरी के साथ समय की भी बचत होगी। रोड पर समतलीकरण सहित बराव का कार्य शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के ऊपर से फोर लाइन रोड गुजरेगा वही पीडब्ल्यूडी सड़कों पर सर्विस रोड बनाकर जंक्शन कनेक्टिविटी दी जाएगी। रोड की ऊंचाई अलग अलग क्षेत्रो में अलग रहेगी। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि ड्राइंग में कई तरह के परिवर्तन होने की संभावना है सोमवार को एनएचएआई के अधिकारी निर्माणाधीन रोड सहित भूमि अधिग्रहण के विवादित समस्याओं का सर्वे करेंगे।।


Previous Post Next Post