

शामगढ:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर के अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा मंदसौर जिले के शामगढ़ में अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते हुए गांधी चौक शिव मंदिर के सामने पकोड़े का ठेला लगाकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा पकौड़े तल कर बेचे गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। एनएसयूआई कार्यकर्ता रितिक पटेल का कहना है कि विगत 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में बेरोजगारी बढ़ी है और युवा बेरोजगार हुए हैं इस ही का विरोध करते हुए उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को विरोध स्वरूप बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
