crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="3908500703"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">

शामगढ :- नगर में ट्रैफिक दबाव के चलते हैं यातायात लंबे अरसे से गंभीर समस्या बना हुआ है। समय-समय पर नगर में राजनीतिक कार्यक्रम एवं शांति समिति की बैठक में ट्रैफिक समस्या का मुद्दा गरमा का रहा है विगत दिनों नई परिषद का गठन नगर परिषद में हुआ है लोगों को परिषद से काफी उम्मीद है वह भी क्यों ना क्योंकि इस बार मतदान और परिषद लगभग 8 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद बनी है।
crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="3908500703"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">
उसी पर खरा उतरते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव सहित पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द भोपाल जाकर नगर में अंडर ब्रिज हेतु स्वीकृत राशि में वृद्धि कराने और जल्द अंडर ब्रिज बनाने सहित नगर में यातायात दबाव को कम करने और बाहरी वाहनों को नगर के बाहर रखने हेतु मास्टर प्लान अंतर्गत बायपास की मांग करने के लिए भोपाल में जाकर संबंधित मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

नगर परिषद सभापति दिलीप मधवा उर्फ बंटी अश्क़ ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की अध्यक्षता में नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल जल्द भोपाल में अंडर ब्रिज एवं बायपास सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च से पहले अंडर ब्रिज और बाईपास की सौगात नगरवासियों को मिल सकती है।।
crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="3908500703"
data-ad-format="auto"
data-full-width-responsive="true">