पार्षद अभियार्थी के विरुद्ध लगाई गई दावा आपत्ति खारिज, कांग्रेस जाएगी हाइकोर्ट



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="3458999717">





Www.timesofmadhyapradesh.com




शामगढ:- नगरी निकाय चुनाव में नाम निर्देशन पत्र में सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दावा आपत्ति मंगाई गई जिसमें शामगढ़ के 15 वार्डों में से 3 वार्डों में दावा आपत्ति पेश की गई इसमें सबसे पहले वार्ड क्रमांक 5 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दिलीप वाधवा के विरुद्ध भाजपा के पूर्व पार्षद एवं निर्दलीय फॉर्म भरने वाले महेंद्र कालरा द्वारा जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई। उसके बाद वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कविता यादव के विरुद्ध जाति प्रमाण पत्र एवं दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम को लेकर तीन आपत्ति दर्ज कराई गई जिसमें आपत्तिकर्ता युवा कांग्रेस नेता मोंटी खन्ना, बंटी विश्वकर्मा, एवं कांग्रेस के एडवोकेट शर्मा द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="3458999717">





इसके बाद वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी राधा नंदवानी के विरुद्ध वार्ड 12 से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रही प्रत्याशी के पति राधेश्याम मीणा द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई। तीनों ही आपत्ति को शाम लगभग 6:30 बजे करीब रिटर्निंग ऑफिसर अर्जुन सिंह भदोरिया द्वारा खारीज किया गया। मामले में आपत्ति खारिज होने के बाद युवा कांग्रेस नेता मोंटी खन्ना द्वारा कहा गया कि भाजपा द्वारा पत्ता का फायदा उठाकर अधिकारियों पर दबाव बनाकर आपत्ति खारिज कराई गई एवं उनके कुछ दस्तावेज भी गायब किए गए मामले को लेकर वह उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।।





Www.timesofmadhyapradesh.com





style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="7398244722">


Previous Post Next Post