
शामगढ:- बुधवार सुबह कोटा रेल मंडल के शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर पारसनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामान्य कोच में यात्रा करने वाली महिला ने शामगढ़ प्लेटफार्म नंबर 2 के पास रेलवे ट्रैक पर नवजात शिशु को जन्म दिया। स्टेशन मास्टर ए. एल. मीणा से मिली जानकारी अनुसार राजस्थान के बारा जिला के तोमडा निवासी 25 वर्षीय महिला सीमा बाई पति नरेंद्र बागरी ट्रैन क्रमांक 12941 पारसनाथ सुपरफास्ट आसनसोल एक्सप्रेस के सामान्य कोच में अहमदाबाद से कोटा की यात्रा कर रहे थे सभी गर्भवती महिला सीमा बाई को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा इसकी सूचना ट्रेन में मौजूद गार्ड को दी गई।

जिस पर गार्ड द्वारा रेलवे में सूचना के बाद महिला को परिजनों सहित शामगढ़ के प्लेटफार्म नंबर दो पर उतारा गया सुबह लगभग 7:30 बजे करीब ट्रेन जाने के बाद महिला यूरिन करने के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 से नीचे रेलवे ट्रैक पर उतरी तभी महिला का प्रसव हो गया जहा महिला ने रैलवे ट्रैक पर ही एक बच्चे को जन्म दिया। सूचना पर तुरंत स्टेशन मास्टर ए.एल मीणा पॉइंट्स मैन पिंकेश सेनी एवं राजू बी सहित सफाई कर्मियों एवं आरपीएफ स्टाफ ने स्ट्रेचर उपलब्ध करा महिला की मदद करी और तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ भेजा गया। जहा जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं महिला और उसका परिवार मजदूरी का कार्य करता है। स्टेशन मास्टर ए. एल. मीणा द्वारा प्रसव पीड़िता महिला व उसके परिवार को आर्थिक सहायता की गई।।
