बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वाली हनी ट्रैप सरगना चढ़ी पुलिस के हत्थ



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="6647435682">





मामला नारायणगढ़ में 55 वर्षीय व्यक्ति की आत्महत्या से जुड़ा


मंदसौर:- नारायणगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलात्कार की झूठी रिपोर्ट करा कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर नारायणगढ़ निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति से रुपए एठने एवं प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।










style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="7398244722">





  नारायणगढ़ थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन मिली जानकारी अनुसार 13 अप्रैल की शाम को नारायणगढ़ में चारभुजा नाथ मंदिर के पास रहने वाले जगनारायण द्वारा नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की गई मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण की गंभीरता से जांच की गई तो पुलिस को कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। पुलिस द्वारा बताया गया कि लोगों को हनी ट्रैप के मामले में फंसाने वाली मनासा निवासी हनीट्रैप सरगना नाथी बाई पति अंबालाल धनगर निवासी मनासा द्वारा अपने 2 साथीयो लोकेश पिता रतन लाल गायरी निवासी झारडा और प्रदीप पिता कन्हैयालाल दास बैरागी निवासी झारड़ा द्वारा मृतक जगनारायण को हनी ट्रैप और बलात्कार के झूठे मामले में फंसा कर ₹3 लाख ऐंठ चुके थे और ₹3 लाख की और मांग की गई जिसके बाद तनाव में आकर जगनारायण द्वारा फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की गई मामले में पुलिस ने हनी ट्रैप विषकन्या नाथी बाई धनगर सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 306, 388, 34 में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के पास से 2 लाख रुपये बरामद किया।।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="3458999717">


Previous Post Next Post