माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट किया गया घोषित लड़कियों ने मारी बाजी








यहां चेक करें रिजल्ट






http://mpbse.nic.in





mpbse.mponline.gov.in





भोपाल :- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल कक्षा 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं।





सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं हैं। इस वर्ष करीब 18 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं 12वीं की परीक्षा दी थी। एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की थी।
इस साल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 72.72 फीसदी छात्र छात्राएं पास हुए हैं. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी अच्छा रहा. लड़कों का रिजल्ट 69.94 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 75.64 फीसदी रहा.





Www.timesofmadhyapradesh.com










12 वी के टॉपर…..









कॉमर्स टॉप 3 की लिस्ट
प्रथम- खुशबू शिवहरे- मुरैना- 480





प्रथम- हर्षिता पांडे, खरगौन- 480





दूसरा- श्रुति उपाध्याय, उज्जैन- 479





दूसरा- कशिश बलेजा, इंदौर- 479





तीसरा- नीलम थडानी, बैरागढ़, भोपाल- 478





: 12वीं मैथ्स साइंस के 3 टॉपर





प्रथम-प्रगति मित्तल-श्योपुर-494





दूसरे-लक्षदीप धाकड़-गुना-491





तीसरे-आयुष तिवारी-भिंड-490





तीसरे-वेदिका विश्वकर्मा-बरेली रायसेन-490





12वीं Arts के 3 टॉपर





प्रथम इशिता दुबे- रहली सागर- 480





दूसरे-रोशिता सिंह- रीवा- 479





दूसरे-अनुजा दीक्षित- रतलाम- 479





तीसरे-सजल जैन- इंदौर- 478











10 वी बोर्ड के टॉपर…





हाई स्कूल की मेरिट में छतरपुर की नैंसी दुबे 500 में से 496 अंक लेकर पहले स्थान पर, सतना की सुचिता पांडे भी 496 अंक लेकर पहले स्थान पर रही, राजगढ़ के पार्थ शर्मा 495 अंक लेकर दूसरे और नरसिंहपुर की दिव्यांशी मिश्रा 494 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।





मप्र में अलीराजपुर जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा





12वीं में अलीराजपुर जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा. यहां 93.24 प्रतिशत बच्चे पास हुए.





मप्र में 10 वी कक्षा के 10 टॉपरों में मंदसौर की छात्रा भी शामिल





मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा रूपल कसेरा ने मंदसौर जिले में 12 वीं बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही प्रदेश के टॉप 10 की सूची में अपना स्थान बनाकर अपने विद्यालय माता पिता एवं जिले का नाम रोशन किया है।









10 बोर्ड में मंदसौर जिले में





कक्षा 10 मे नारायणगढ़ के तनय कुमावत रहे जिले मे प्रथम, नारायणगढ़ की छात्रा अंजली पाटीदार, व्योहिनिका बैरागी सुवासरा और सौम्या जैन दलोदा जिले मे दूसरे स्थान पर रही जबकि असप्रीत कौर डग रही जिले में तृतीय स्थान पर रही।












Previous Post Next Post