crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="6647435682">
गरोठ:- मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहा है प्रतिबंधात्मक अभियान अंतर्गत गरोठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से तस्करी हेतु ले जाए जा रहा 11 कुंटल 41 किलो डोडा चूरा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि मामले में चार अन्य आरोपी फरार हैं द रोड थाना प्रभारी बीएस गोरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना अनुसार मौला खेड़ी देख ली बुजुर्ग उत्तर अप जा रहा है ट्रैक्टर को नाकेबंदी कर बालोदा फंटी पर रोका गया और तलाशी ली गई तो ट्रैक्टर ट्राली में 11 कुंटल 41 किलो डोडा चूरा जिसकी कीमत लगभग ₹2282000 से अधिक आकि गयी।

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="6647435682">
ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध डोडा चुरा परिवहन करते पकड़ाए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिस पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह डोडा चूरा कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे हैं उक्त मामले में गरोठ पुलिस द्वारा मोहन पिता प्यारेलाल मेघवाल निवासी देथली बुजुर्ग रमेश सिंह पिता सज्जन सिंह निवासी मोरड़ी को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। जबकि उक्त मामले में ही जीतमल पिता लक्ष्मी नारायण पाटीदार मोरडी, प्रकाश पिता बाबूलाल धाकड़, श्याम लाल पिता नारायण धाकड़, और महेश पिता भवरलाल धाकड़ सभी देथली खुर्द के विरुद्ध फरारी में प्रकरण दर्ज कर मामलेमें जांच शुरू की गई।।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="7398244722">