सुकले से भरा ट्रैक्टर ट्राली बिना मुंडेर के कुएं में गिरा, ड्राइवर बाल-बाल बचा








Www.timesofmadhyapradesh.com




शामगढ:- शुक्रवार सुबह शामगढ़ थाना क्षेत्र के सागोरिया में गेहूं की फसल में से निकला सुकला भरकर खेत से जा रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित भवानी शंकर कुमावत के खेत पर स्थित बिना मुंडेर के कुएं में ट्रैक्टर असंतुलित होकर गिर गया गनीमत रही ड्राइवर ने बमुश्किल ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई वरना दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो सकती थी। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।।


















Previous Post Next Post