भानपुरा:- बुलडोजर मामा शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 2 दिन पूर्व 11 अप्रैल की रात को भानपुरा में पुरानी रंजिश के चलते हिमांशु बैरागी नामक युवक की चाकू गोदकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी विनय जादौन के भानपुरा स्थित अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मकान पर पुलिस प्रशासन का चला बुलडोजर।

यह भी पड़े -- भानपुरा में बीती रात चाकू मार कर युवक की हत्या

आरोपी विनय जादौन के मकान को किया गया जमींदोज। इस मौके पर आसपास क्षेत्र का भारी पुलिस बल मौजूद रहा। भानपुरा तहसीलदार नागेश पवार एवं भानपुरा थाना प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई कार्यवाही। फिलहाल मामले में मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है।।
