अब महंगा हुआ नेशनल हाईवे पर सफर, चुकाना होगा 65 रुपए तक ज्‍यादा टोल टैक्‍स, पेट्रोल डीजल के बाद जनता पर यह बड़ा झटका



Toll Tax Hike: Travel on NH Expensive : इस बढ़ोतरी के बाद अब रोडवेज समेत सार्वजनिक वाहनों के किराए में भी बढ़ोतरी होने की संभावना।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">





नई दिल्ली। Toll Tax Hike: Travel on NH Expensive : देश में महंगाई बेकाबू हो गया है। आज से नए वित्तीय वर्ष शुरू हो रहे हैं इसी के साथ ही आज से कई सेवाओं के दामों और नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। इस बीच आधी रात से टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो गई है। अब लोगों को पेट्रोल-डीजल के बाद अब टोल प्लाजा पर 10 से 65 रुपए तक ज्यादा टैक्स देना होगा। इस बढ़ोतरी के बाद अब रोडवेज समेत सार्वजनिक वाहनों के किराए में भी बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ गई है।





Www.timesofmadhyapradesh.com<br/>Toll Tax Hike: Travel on NH<br/>





style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">





Toll Tax Hike: Travel on NH Expensive : नेशनल हाईवे अथॉरटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लाइट व्हीकल्स के लिए 10 रुपए की बढ़ोतरी की है तो कमर्शियल व्हीकल के लिए 65 रुपये तक का चार्ज बढ़ाया गया है। उल्लेखनीय है कि NHAI की तरफ से हर साल टैक्स रिवाइज़ किया जाता है। इसी का नतीजा है कि 1 अप्रैल 2022 से आपको आने-जाने के लिए पहले से ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा।





अब कितना देना होगा टोल टैक्स
जारी नए के अनुसार टोल प्लाजा पर कारों और जीपों के लिए नियमित टोल शुल्क ₹10 से ₹70 से ₹80 तक बढ़ा दिया गया है। मिनीबस-टाइप के वाहनों के लिए, ₹100 के बजाय ₹115 का शुल्क लिया जाएगा।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">





इधर देश की राजधानी दिल्ली में टो टैक्स के दामों पर नजर डाले तो NHAI के मुताबिक, दिल्ली के सराय काले खां से चढ़ने वाले वाहन अगर रसूलपुर सिकरोद उतरेंगे (दूरी 31 किलोमीटर) तो 100 रुपये का टोल टैक्स देना होगा। अगर सराय काले खां से भोजपुर उतरेंगे (दूरी 45 किलोमीटर) तो 130 रुपये टोल टैक्स और अगर आखिरी टोल प्लाजा काशी उतरेंगे (दूरी 58.23 किलोमीटर) तो 155 रुपये देने होंगे। इसी तरह बस और ट्रक के लिए रसूलपुर तक के लिए 345 रुपये, भोजपुर तक के लिए 435 रुपये और मेन प्लाजा काशी तक के लिए 520 रुपये देने होंगे।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">


Previous Post Next Post