46 हजार 200 रूपये नकली नोटो व 34 हजार असली नोटो के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="6647435682">





भवानीण्डी : - जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका सेन ने बताया कि विगत दिनांक 15.04.2022 को जिला स्पेशल टीम व थाना भवानीमण्डी द्वारा उच्च क्वालिटी कूटकृत भारतीय जाली मुद्रा तस्करों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुये 500 रू / - मूल्य वर्ग के 77 नोट कुल 38 हजार 500 रूपये , 200 रू / मूल्य वर्ग के 20 नोट कुल 4 हजार रूपये , 100 रू / मूल्य वर्ग के 37 नोट कुल 3 हजार 7 सौ रूपये भारतीय जाली मुद्रा मय 34 हजार असली मुद्रा जप्त व 04 मुल्जिम गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की ।





फाइल फोटो आरोपी




घटना का विवरण : - पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम हेतु जिला स्पेशल टीम का गठन किया हुआ हैं । थाना भवानीमण्डी क्षेत्र में कुछ समय से जाली मुद्रा के प्रचलन की विश्वस्त सूचना प्राप्त हो रही थी । जिस पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिला स्पेशल टीम को टास्क दिया गया । टीम द्वारा लगातार निगरानी व सूचना तंत्र का नेटवर्क स्थापित कर आसूचना प्राप्त की गई ।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="7398244722">





इसी क्रम में जाली मुद्रा तस्करों की झालावाड़ आने के ईनपूट मिलें । जिस पर श्री प्रकाश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व सुपरविजन में श्री महेश सिंह पु.नि. थानाधिकारी भवानीमण्डी व जिला स्पेशल टीम के प्रभारी श्री विष्णु प्रसाद उ.नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । सूचना पर टीम द्वारा भवानीमण्डी रोड़ अनन्त विहार कॉलोनी में मकान पर दबिश दी गई दौराने दबिश 04 व्यक्तियों को राउण्ड - अप किया जिनकी तलाशी ली तो उनके पास भारतीय जाली मुद्रा 500 रू / - मूल्य वर्ग के 77 नोट कुल 38 हजार 500 रूपये , 200 रु / - मूल्य वर्ग के 20 नोट कुल 4 हजार रूपये , 100 रू / - मूल्य वर्ग के 37 नोट कुल 3 हजार 7 सौ रूपये बरामद किये गये जो भारतीय मुद्रा के हुबहु समान प्रतीत होते हैं मय 34 हजार असली मुद्रा जप्त कर 04 तस्करों को गिरफ्तार कर थाना भवानीमण्डी पर प्रकरण सं . 176 / 2022 धारा 468 , 489 क , 489 ग , 489 घ भा.द.स. में दर्ज कर उच्च क्वालिटी कूटकृत भारतीय जाली मुद्रा सप्लाई किन व्यक्तियों को की जानी थी तथा किस उद्देश्य से व किस काम में उपयोग ली जानी थी इत्यादि बिन्दुओं पर गहनता से अनुसंधान किया जावेगा ।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="3458999717">





तरीका वारदात : - गिरफ्तार अभियुक्तों ने प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त सन्दीप उर्फ कल्लू उर्फ कालू पंजाब पुलिस का पटियाला का वांटेड चल रहा हैं और भवानीमण्डी में फर्जी आधार कार्ड बना कर निवास कर रहा हैं । शमी उर्फ समीर से पता चला कि उसने सोशल मीडया पर वीडियो देखकर कलर प्रिन्टर के जर्ये भारतीय जाली मुद्रा बनाना सीखा था । सन्दीप कुमार उर्फ कल्लू उर्फ कालू ने बताया कि मै व मोहम्मद अशरफ उर्फ पप्पू पठान भवानीमण्डी से पहले जेल में एक साथ रहे है तब से हमारी जान पहचान हुई थी । मोहम्मद अशरफ उर्फ पप्पू पठान पुत्र मोहम्मद सुल्तान निवासी पचपहाड हाल पीली कोठी भवानीण्डी थाना भवानीमण्डी वाले ने यह कमरा मोहनलाल पुत्र मांगीलाल जाति मेघवाल निवासी धतुरिया कला थाना पिडावा का प्लाट नं . 53 / 7 अनन्त विहार कॉलोनी भवानीमण्डी का है जो हमे कमरा किराये से दिलवाया था और हम स्मैक खरीदने के लिये प्रिन्टर के माध्यम से नकली भारतीय रिजर्व बैंक के नकली नोट बना रहे थे ।





यह भी पड़े --- भानपुरा में हत्या के आरोपी के घर पर चला पुलिस प्रशासन का बुल्डोजर मुख्य आरोपी के घर को किया गया ज़मीदोज़ ।





उक्त जाली मुद्रा देखने में असली जैसे नजर आती हैं जिसे आसानी से बाजार में चला दिये जाते हैं । बरामद मालः– उच्च क्वालिटी कूटकृत भारतीय जाली मुद्रा 500 रू / - मूल्य वर्ग के 77 नोट कुल 38 हजार 500 रूपये , 200 रू / - मूल्य वर्ग के 20 नोट कुल 4 हजार रूपये , 100 रू / - मूल्य वर्ग के 37 नोट कुल 3 हजार 7 सौ रूपये व 34 हजार असली मुद्रा जप्त |
गिरफ्तार अभियुक्त : 01. नरेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल जाति तेली ( राठोर ) उम्र 30 साल निवासी चन्दवासा थाना शामगढ जिला मन्दसोर राज्य म.प्र . 02. सन्दीप कुमार उर्फ कल्लू उर्फ कालू पुत्र सन्तलाल जाति धनका उम्र 36 साल निवासी वार्ड नं . 07 मोहल्ला धानका बस्ती थाना पातडा जिला पटियाला राज्य पंजाब हाल वार्ड नं . 03 दसखोली थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड ( राज ० ) 03. शमी उर्फ समीर पुत्र दलबीरसिंह जाति कुम्हार उम्र 27 साल निवासी उपली थाना कोतवाली संगरूर जिला संगरूर राज्य पंजाब 04. सोरव उर्फ बाबू पुत्र अशोक जाति कुम्हार उम्र 19 साल निवासी रागो माजरा थाना डिविजन नम्बर 02 पटियाला जिला पटियाला राज्य पंजाब थाना भवानीमण्डी टीम : - श्री महेश सिंह पु.नि. थानाधिकारी श्री विजयसिह उ ० नि ० , कानिगण श्री राजेश कुमार , श्री राकेश कुमार , श्री साहबसिह , श्री सुखदेव जिला स्पेशल टीम जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री विष्णु प्रसाद उ.नि. , हैड कानि . श्री निरजंन गुर्जर , श्री सरदार सिंह , श्री प्रीतम सिंह , श्री सतीश शर्मा , श्री सन्दीप सोमरा , श्री सन्दीप कुमार , श्री रवि दुबे , श्री मनोज मालव


Previous Post Next Post