भानपुरा पुलिस ने 2 किलो 600 ग्राम अफीम के साथ बाइक सवार दो तस्करों को किया गिरफ्तार



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="6647435682">





भानपुरा:- भानपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए बाइक पर अवैध रूप से तस्करी हेतु परिवहन करते 2 किलो 600 ग्राम अफीम सहित राजस्थान के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। भानपुरा थाना प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव से मिली जानकारी अनुसार लाल कलर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो तस्कर गरोठ से झालावाड़ की ओर जा रहे थे तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से एक काली थेली में रखी 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की गई।





Www.timesofmadhyapradesh.com





style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="6647435682">





पकड़े गए आरोपियों में कृपाल सिंह पिता करण सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी कुंडिया जिला झालावाड़ एवं मोहन सिंह पिता दूल्हे सिंह उम्र 65 साल निवासी गुनाई जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर पकड़ाए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई जबकि शिव सिंह निवासी छान जिला झालावाड़ के विरुद्ध पुलिस द्वारा फरारी में प्रकरण दर्ज किया गया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बलवीर सिंह यादव एवं रितेश नागर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="3458999717">


Previous Post Next Post