crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">
बैलारी के भू-माफिया एवं नाटाराम के ईनामी बदमाश के मकान किए ध्वस्त
कलेक्टर एवं एसपी के निर्देशन में हुई कार्यवाही

मंदसौर । जिला कलेक्टर मंदसौर श्री गौतम सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में आज सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बैलारी में भू-माफिया के विरूध्द काय्रवाही करते हुए शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया । भू-माफिया रूस्तम पिता शेर बहादुर निवासी ग्राम बैलारी द्वारा विगत 20 वर्षों से शासकीय स्कूल की जमीन पर अवेध कब्जा कर मकान का निर्माण कर निवास कर रहा था । इस अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर महज एक घंटे के भीतर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने 10 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया ।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">

उल्लेखनीय है कि रूस्तम पिता शेर बहादुर निवासी बैलारी के विरूध्द शाजापुर जिले के थाना कानड़ मेेंं अपराध क्रमांक 189/2003 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट व थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 339/98 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट में भी संलिप्ता रही है ।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">

इसी प्रकार सीतामऊ थाना क्षेत्र के ही ग्राम नाटाराम में थाना सीतामऊ, थाना सुवासरा, थाना ब्यावरा जिला राजगढ़ से एन.डी.पी.एस. एक्ट के अपराध में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी बदमाश शाहनवाज उर्फ शानु पिता जमील खान पठान निवासी नाटाराम के भी अवैध मकान को जमींदोज किया गया है, जिसकी कीमत 50 लाख रूपये है ।

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">
उल्लेखनीय है कि शानु उर्फ शाहनवाज के विरूध्द थाना अफजलपुर में अपराध क्रमांक 147/16 धारा 8/15, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट व थाना व्हाय.डी. नगर मंदसौर में अपराध क्रमांक 11/20 धारा 420, 120 बी भादवि का प्रकरण पंजीबध्द रहा है ।

यह भी पड़े --- आज से 250 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, महँगाई में एक और हुआ इज़ाफ़ा
वर्तमान में शानु उर्फ शाहनवाज थाना ब्यावरा जिला राजगढ़ के अपराध क्रमांक 300/21 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट, थाना सुवासरा के अपराध क्रमांक 193/18 धारा 8/15, 25, 29 एन.डी.पी.एस.एक्ट तथा सीतामऊ के अपराध क्रमांक 174/22 धारा 8/21, 29, 32 (ख) क एन.डी.पी.एस. एक्ट व 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु शासन द्वारा आरोपी शाहनवाज पर 5 हजार रूपये के ईनाम की भी उदघोषणा की गई है ।

आज की कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर, एसडीएम सीतामऊ श्री संदीप शिवा, एसडीओपी सीतामऊ श्री शेरसिंह भूरिया, निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ, निरीक्षक शिवकुमार यादव थाना प्रभारी सुवासरा, निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी शामगढ़, निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी अफजलपुर, सुश्री रश्मि श्रीवास्तव, श्री वैभव जैन नायब तहसीलदार सीतामऊ, सुश्री टीना मालवीय नायब तहसीलदार तथा राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम की विशेष भूमिका रही है ।