
शामगढ- इस्लामी माह 3 शाबान सोमवार शाम को नूरी जामा मस्जिद के पास स्थित इमामबारगाह पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन का यौमे विलादत अर्थात जन्मदिन का आयोजन जश्न-ए- इमाम हुसैन के रूप में मनाया गया इसमें कई तरह के विशेष पकवान, मिठाई और फलों पर नज़र पेश कर तबर्रुक अर्थात प्रसाद के रूप में बांटा गया इस अवसर पर विशेष प्रकार का शरबत बना कर भी इमाम हुसैन की याद में लोगों को पिलाया गया।

इस अवसर पर इमामबारगाह पर विशेष साज सज्जा कर सतरंगी रोशनी वाली लाइट लगाई गई एवं इंसाफ सच्चाई और इंसानियत के लिए कर्बला में दी गई इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया इस अवसर पर सैकड़ों धर्मालंबी मौजूद रहे । इमाम हुसैन को लेकर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा कहा गया था कि ""मुझे अहिंसा का उसूल इमाम हुसैन से मिला. आज पूरी दुनिया उन्हें बड़े ही इज़्ज़तो एहतेराम के साथ याद करती है""-मोहनदास करमचंद गांधी।
यह भी पढ़ें - साठखेड़ा में घर से नाराज होकर निकली 16 वर्षीय किशोरी का कुँए में मिला शव
