शामगढ़ वासियों को मिलेगी अंडर ब्रिज की सौगात, मध्य प्रदेश शासन के बजट में मिली स्वीकृति








शामगढ:- आलमगढ़ स्थित रेलवे समपार फाटक क्रमांक 46-बी स्पेशल मेंटेनेंस के नाम पर 18 नवंबर को रेलवे द्वारा हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था उसके बाद वार्ड क्रमांक 13 14 15 सहित सैकड़ों गांव के लोगों को ढाई से 3 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय कर कर ओवर ब्रिज पर होकर आना जाना पड़ा था जिसके बाद रहवासियों द्वारा अंडर ब्रिज बनाओ समिति के बैनर तले 35 दिनों तक धरना प्रदर्शन आंदोलन भूख हड़ताल कार अंडर ब्रिज बनाने की मांग की जाने लगी जिसमें रेलवे द्वारा अंडर ब्रिज को स्वीकृति तो दे दी गई लेकिन रेलवे ने गेंद राज्य शासन के पाले में डालते हुए अंडर ब्रिज बनाने हेतु राशि की मांग राज्य शासन से करने के बाद।





शामगढ़ वासियों को मिलेगी अंडर ब्रिज










यह भी पढ़े--- गरोठ उज्जैन प्रस्तावित फोरलेन निर्माण का पैकेज-3 अंतर्गत एमकेसी इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड गुजरात का हुआ सड़क निर्माण ठेका





कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के प्रयास से बुधवार को मध्यप्रदेश शासन द्वारा बजट में अंडर ब्रिज बनाने हेतु 6:50 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। खबर आते ही नगरवासियों में हर्ष का माहौल था तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए अंडर ब्रिज हेतु राशि स्वकृति के लिए कैबिनेट मंत्री का आभार जताते हुए जमकर आतिशबाजी की गई।











अंडर ब्रिज बनाओ समिति द्वारा भी संतोषी माता मंदिर के सामने जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई एवं केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का अंडर ब्रिज हेतु बज़ट में स्वकृति हेतु आभार जताया गया।।






Previous Post Next Post