सगोरिया में अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति ने खेत पर फ फांसी लगाकर की आत्महत्या








शामगढ:- शामगढ़ थाना अंतर्गत सागोरिया से चांदखेड़ी जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित खेत पर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर महेश पिता भवानी शंकर लोहार ने आत्महत्या कर ली सूचना पर शामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया।





मृतक महेश लोहार










फिलहालआत्महत्या के कारण अज्ञात हैं । मृतक महेश के दो बेटे हैं जिनकी उम्र 10 व 7 साल है वही मामले में जानकारी सामने आई है कि विगत दिनों चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी वाले मृतक महेश की किश्ते नही भर पाने के कारण मोटरसाइकिल खींच कर ले गए थे जिसे बाद में ₹10 हज़ार देकर छोड़ा था तब से ही महेश तनाव में चल रहा था खेती की जमीन भी कम थी एवं मजदूरी करने इधर-उधर जाया करता था विगत 1 माह से मजदूरी का काम भी बंद पड़ा था संभवतः पैसे की तंगी के कारण ही महेश द्वारा आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।





यह भी पढ़ें-- नीमच से गरोठ 105 किलोमीटर लंबा बनेगा फोर लाइन हाईवे.....!  प्राक्कलन तैयार











जांच करती शामगढ़ पुलिस

Previous Post Next Post