शिव हनुमान मंदिर पर नंदी महाराज को जल व दूध पिलाने के लिए उमड़ी भक्तो की भीड़








Shamgarh Shiv Mandir<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




शामगढ:- मध्य प्रदेश सहित मंदसौर जिले के शामगढ़ में शिव हनुमान मंदिर सहित शिव मंदिरों में नंदी महाराज की मूर्ति द्वारा जल व दूध पीने की सूचना सोशल मीडिया पर आग तरह वायरल होने के बाद मंदिरों में महिलाओं सहित भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों के बाहर लंबी लंबी लाइनें लग गई लोगों का कहना था कि नंदी महाराज की मूर्ति दुध व जल पी रही है रह भगवान भोले नाथ का चमत्कार है।











Shiv Mandir Shamgarh<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




शनिवार देर शाम तक मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब देखा गया। मामले में वैज्ञानिकों का तर्क है कि पत्थर में श्यानता एवं पृष्ठ तनाव के कारण होती इस तरह की घटना देश में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। फिलहाल इसे आस्था कहे या अंधविश्वास यह समझ से परे है लेकिन भक्तों की आस्था के चलते शाम तक मंदिरों में लगी रही भक्तों की भीड़।।





यह भी पढ़ें - सगोरिया में अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति ने खेत पर फ फांसी लगाकर की आत्महत्या








Previous Post Next Post