ट्रेन की चपेट में आने से शामगढ़ में युवक की दर्दनाक मौत।












शामगढ:- 9.40 पर बाल मंदिर के पास जम्मू सुपरफास्ट ट्रेन क्रमांक 12471 स्वराज एक्सप्रेस की चपेट में आने से पोल क्रमांक 786/32 डाउन ट्रैक के पास युवक की दर्दनाक मौत हो गई युवक की शिनाख्त रिटायर्ड कॉलोनी निवासी आशीष भाटी 30 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक युवक राजदरबार बस का चालक था फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।।








Previous Post Next Post