- महंगाई, भ्रष्टाचार एवं सरकार की नीतियों से परेशान आमजन
सुवासरा।
नगर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा ने प्रेस क्लब पर औपचारिक चर्चा की। इस दौरान नाहटा ने प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में आम जनता महंगाई, भ्रष्टाचार एवं सरकार की नीतियों से परेशान है। मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने पिछले दिनों मंदसौर के एक कार्यक्रम में शामगढ़ के नवनिर्मित ओवरब्रिज को लेकर जो बयान दिया है इससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार किस हद तक हो रहा है।

ब्रिज को लेकर मंत्री डंग ने सवाल खड़े किए हैं। जब सरकार (डंग) ही घटिया निर्माण की बात को स्वीकार कर रही है तो फिर करोड़ों रुपए से बने इस ओवरब्रिज निर्माण में दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई है? उल्लेखनीय है कि मंत्री डंग ने मन्दसौर के ओवरब्रिज को बेहतर और शामगढ़ के ओवरब्रिज को घटिया स्तर का बताते हुए 10 में से केवल 2 नम्बर दिए थे।
यह भी पढ़ें-- पुरानी रंजिश को लेकर लाइनमेन और उसके एक साथी पर 10 लोगो ने मिलकर किया चाकू- तलवार से हमला
जनता को भाजपा की हकीक़त बताए-
पूर्व मंत्री नाहटा ने कांग्रेस की वर्तमान राजनीति पर बात करते हुए कहा कि 70 वर्षों तक राज करने वाली पार्टी के नेता अभी भी जमीनी हकीकत से दूर है। आने वाला समय कांग्रेस के लिए अच्छा है। अभी कांग्रेस के पास समय है और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के सामने जाएं और हकीकत से अवगत कराएं। भाजपा शासन में हो रहे अत्याचारों और उनकी जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने ले जाना होगा। सुवासरा- मंदसौर रेलवे लाइन इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन की दूरदर्शी सोच के कारण इसका सर्वे हो पाया है लेकिन केंद्र सरकार के उपेक्षित रवैए के कारण अभी तक इसकी राशि स्वीकृत नहीं हो पाई।