बढ़ते बिजली दरों को कम करने हेतु आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन सोपा गया।



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">






शामगढ़----
मध्य प्रदेश में बढ़ने वाले बिजली बिलों ओर महगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार 7 मार्च को शामगढ में रैली निकालकर तहसील कार्यालय पर पहुचकर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन जिला आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया जिसे तहसीलदार जी ने कलेक्टर महोदय के मार्फत प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह को पहुचाने हेतु आश्वश्त किया , इस अवसर पर जिला आप अध्यक्ष गोविंद सिसोदिया ,डॉ विजय चौहान,कैलाशचंद दबकरा कुंदन झांब ,रईस पठान ,सलीम मंसूरी, भवानी शंकर धाकड़ ,खजुरी पथ ,कैलाश सेन, सोमनाथ चौधरी ,चन्द्र भान खन्ना
घनश्याम आगर ,राजेन्द्र ग्वाला ,रशीद पठान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।





आम आदमी पार्टी ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए





style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">





यह भी पढ़े-- साठखेड़ा में घर से नाराज होकर निकली 16 वर्षीय किशोरी का कुँए में मिला शव


Previous Post Next Post