
मूकदर्शक बना रहा पुलिस प्रशासन
शामगढ़:- विगत दिनों राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर के गेट को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) कम्पनी के द्वारा गेट को तोड़ने को लेकर उभरे विवाद में जहां भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं इसी मुद्दे को लेकर आज ब्लाक कांग्रेस , युवक कांग्रेस , NSUI ने मिलकर सालासर बालाजी का गेट तोड़ने का आरोप प्रधानमंत्री पर लगा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। कांग्रेसजनों का आरोप था कि एनएचएआई केंद्र सरकार के अधीन कार्य करने वाली संस्था है और भारतमाला परियोजना अंतर्गत फोरलेन रोड चौड़ीकरण हेतु किया जा रहा था इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

पुतला दहन के समय पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना देखता रहा हालांकि बाद में कांग्रेसजनों को थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने सख्त हिदायत दी कि आइंदा से जब भी कोई भी धरना या प्रदर्शन करना हो तो पहले से लिखीत में आवेदन दिया जाय। पुतला दहन में
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मुजावदिया, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पवन पांडेय, मनोज मुजावदिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संग्रामसिंह कुरावन, मण्डलम अध्यक्ष आरिफ बेग, राजु मालवीय, बनवारी वर्मा , निलेश संघवी, जगदीश मेहता,बन्टी विश्वकर्मा , संभागीय संयोजक रितिक पटेल, गोरा पठान, अली हुसैन , कुलदीप सिंह मण्लोई, मोन्टी खन्ना, अजय सिंह किलगारी, दिलीप माली,जब्बार भाई, इकबाल हुसैन, सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।।
यह भी पढ़ें - देथली बुजुर्ग में अपहरण करके लाए गए एक व्यक्ति को छुड़ाने पहुंची पुलिस को घेर कर किया पथराव पुलिस के दो वाहन हुए क्षति ग्रस्त।
