मंत्री हरदीप सिंह डंग ने घायलों को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल








Www.timesofmadhyapradesh.com




सुवासरा:- सुवासरा से टोकड़ा कार्यक्रम में जा रहे कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का मानवीय चेहरा देखने को मिला जब राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत कार्यक्रम में टोकड़ा जाते समय सड़क दुर्घटना के घायलों को देख कर तत्काल काफिला रोककर कैबिनेट मंत्री द्वारा घायलों की मदद की और स्वयं खुद घायलों को उठा कर स्वयं के वाहन से भेजा अस्पताल
जल जीवन मिशन के कार्यक्रम में शामिल होने टोकड़ा जा रहे मंत्री डंग ।।





Www.timesofmadhyapradesh.com




यह भी पढ़ें - इंदौर में ऑपरेशन कर्क को अंजाम देने वाले अधिकारियों ने अरुणाचल प्रदेश पहुंच कर अफीम के जंगल नष्ट किये








Previous Post Next Post