तोल काटे पर गेहूं उतारने ओर पीडीएस राशन की हेराफेरी करने वाले के अतिक्रमण को प्रशासन ने तोड़ा*
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">
सीतामऊ :- पिछले दिनों सीतामऊ के लदुना चौराहे पर पकड़ाए पीडीएस राशन के मामले में अब प्रशासन सख्त कार्यवाही करने के मूड में दिख रहा है स्थानीय प्रशासन ने एडीएम आर पी वर्मा के निर्दर्शन पर लदुना में उस्मान पिता वल्ली मोहमद द्वारा किये गए

अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया करीब 5 बजे तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव राजस्व ओर पुलिस टीम के साथ लदुना पहुची ओर मौके पर अवैध अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही की उल्लेखनीय है की पिछले दिनों लदुना चौराहे पर जो पीडीएस राशन पकड़ाया था उसमें उस्मान के वाहन से पीडीएस राशन की हेराफेरी की जा रही थी पिछले दिनों लदुना चोराहे पर हिन्दू संगठन के नेताओ ने भी उस्मान पर कार्यवाही के लिए लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी।।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">
यह भी पड़े -- श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में लगा देश का सबसे बड़ा 3700 किलो वजनी महाघन्टा
