मन्दसौर:- कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया एवँ जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यम शनिवार सुबह दलौदा थाना अंतर्गत के ग्राम धुँधडका गौशाला पहुचकर गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा एवँ गायों को गुड़ चारा खिलाया!

गौशाला में गोबर से वस्तुओं का निर्माण भी होता है जिसमे जैविक खाद, अगरबती, इत्र, एवं भगवान की मूर्तियों का निर्माण किया जाता है ।।

यह भी पढ़ें - आगामी दिनों में और बिगड़ेगा किचन का बजट, बढ़ेंगे खाद्य तेल सहित डेलीनीड्स के दाम