कल प्रातः से सभी सर्वे दल खेतों में जाकर फसल नुकसानी सर्वे का कार्य प्रारंभ करेंगे
मंदसौर 9 मार्च 22/ जिले में हुई बिन मौसम बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। उसके सर्वे के लिए कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को सख्त निर्देश प्रदान किए हैं कि वे सर्वे दल बनाकर फसल नुकसानी सर्वे का कार्य पूर्ण कराएं। सभी एसडीएम तहसीलदारों के द्वारा सर्वे दल बना दिए गए हैं। सभी सर्वे दल 10 मार्च को प्रातः से ही खेतों में जाकर फसल नुकसानी सर्वे का कार्य प्रारंभ करेंगे।

इसके साथ ही जिन गांव में बरसात एवं ओलावृष्टि से फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है। वहां पर खुद एसडीएम, तहसीलदार जाएंगे तथा सर्वे का कार्य करेंगे। सर्वे करने के पश्चात रिपोर्ट तुरंत कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उसका प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाएगा। जिससे किसानों को तुरंत राहत राशि प्राप्त हो सके।
