कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग गेहूं-चने की फसल सहित नगदी हुई जलकर खाक








सुवासरा:- थाना क्षेत्र के ग्राम धानडाखेड़ा में रविवार दोपहर को अज्ञात कारणों से भगवान लाल पिता भेरुलाल अहीरवाल के कच्चे मकान में आग लग गई ।





Www.timesofmadhyapradesh.com










आगजनी से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन घर में रखे गेहूं चने की फसल सहित आवश्यक दस्तावेज व नगदी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर सुवासरा से आई फायर फाइटर द्वारा आग पर काबू पाया गया।





Www.timesofmadhyapradesh.com










वही सीतामऊ क्षेत्र के राजनगर में भी गेंहू की फसल निकालने के दौरान थ्रेशर मशीन में आने से एक महिला की मौत हो गई मामले में सीतामऊ पुलिस जांच कर रही है।।





Www.timesofmadhyapradesh.com




यह भी पढ़ें - अवैध स्मेक व पिस्टल के साथ सलमान खान को सीतामऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार








Previous Post Next Post