रेल संस्थान शामगढ़ द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल इंजीनियरिंग महिदपुर ने जीता








शामगढ:-





रेल संस्थान शामगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ जिसका फाइनल महिदपुर इंजीनियरिंग ने जीता। जिसके मुख्य अतिथि श्री नितिन वर्मा (ADEN) ,श्री डॉ कमलेश (कॉंट्रेक्ट मेडिकल/प्रेक्टिसनर ), ADEE/TRD श्री दुष्यंतसिंह , श्री राजेश यादव (IOW) , रजनीश पांडे , डीडी महावर , गौरव कालरा ,श्रवणसिंह मंचासीन रहे।





Www.timesofmadhyapradesh.com










फाइनल इंजीनियरिंग सुवासरा और इंजीनियरिंग महिदपुर के बीच खेला गया जिसमें महिदपुर ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 111 रन बनाए जिसके जवाब में इंजीनियरिंग सुवासरा ने निर्धारित ओवर में 86 रन ही बना सकी और 26 रनों से महिदपुर ने फाइनल जीता जिसमे बेस्ट टूर्नामेंट खिलाड़ी ट्रॉफ़ी भूपेंद्र (महिदपुर) सर्वोच्च 122 रन को दी गई। मेन ऑफ द फाइनल ट्रॉफी कुलदीप (महिदपुर) 66 रन 4विकेट को दी गई। बेस्ट सिक्सर ट्रॉफी कुलदीप 13 सिक्सर को दी गई बेस्ट कैच ट्रॉफी मनीष कुशवाह (नाथुखेड़ी) को दी गई। बेस्ट बॉलर ट्रॉफी कुलदीप (महिदपुर) 17 विकेट को दी गई। कार्यक्रम का संचालन रेल संस्थान के सचिव कोमलसिंह एवं पत्रकार जावेद हुसेन ने किया ।।





Www.timesofmadhyapradesh.com




यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में सरकार की चिंतन बैठक में निकला मंथन, नगरीय क्षेत्रों में स्थापित होंगी मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक








Previous Post Next Post