ध्वजा दर्शन से भी मिलता है प्रभु भक्ति का लाभ- आचार्यश्री



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">





  • आनंदधाम तीर्थ घसोई में आठ दिवसीय ध्वजा महोत्सव सम्पन्न




सुवासरा।





श्री आनंदधाम तीर्थ घसोई में 11वां ध्वजा महोत्सव रविवार को ध्वजारोहण के साथ संपन्न हुआ। आठ दिवसीय अष्टानिका महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की पूजन, भगवान की अंग रचना, आरती एवं प्रभु भक्ति के कार्यक्रम हुए। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भगवान की आकर्षक अंग रचना एवं मंदिर की सजावट की गई। रविवार को सुबह 10 बजे पूज्य आचार्य चंद्ररत्न सागर सूरीश्वर महाराज एवं आचार्य कीर्ति रत्न सूरीश्वर महाराज की निश्रा में विधि विधान से विधिकारक अनिल हरण ने मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के सभी शिखरों पर लाभार्थी परिवारों से ध्वजारोहण करवाया। शिखर पर ध्वजारोहण होते ही उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने प्रभु के सामने गरबा नृत्य कर हर्ष व्यक्त किया। इससे पहले मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा 70 वेदी पूजन का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के बाद उपाश्रय भवन में धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में आचार्य चंद्ररत्न सागर सुरीश्वर महाराज ने कहा कि मंदिर के शिखर पर स्थित ध्वजा के दर्शन करने से ही प्रभु भक्ति का लाभ मिल जाता है। तीर्थ क्षेत्र में उपस्थित मंदिर की ध्वजा लहराने से उस क्षेत्र की खूब उन्नति एवं प्रगति होती है।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">









इनका हुआ बहुमान-
इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी एवं नरेंद्र नाहटा का तीर्थ पेढ़ी द्वारा बहुमान किया गया। तीर्थ पेढ़ी के द्वारा विभिन्न मंदिरों के ध्वजा के लाभार्थी परिवार तख्तो भाई जुगराज राठौर परिवार मुम्बई, रंजन बेन धीरजलाल हरिया परिवार मुम्बई, संतोष बेन जवाहरलाल कोचर मुथा परिवार चेन्नई, शांति बाई प्रेमचंद भंडारी मुम्बई, रतनबेन नगराज रांका परिवार पुणे, सुशिलाबेन हरकचंद परिवार इंदौर, पन्नालाल भंडारी परिवार मुंबई, हुलासी बेन मूलचंद मेहता परिवार मुंबई, अरिहंत कॉलेज रतलाम का भी बहुमान किया गया। कार्यक्रम के दौरान तीर्थ के पूर्व मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर स्व. पन्नालाल भंडारी के तीर्थ के प्रति समर्पण भाव को याद करते हुए उन्हें नवकार मंत्र का जाप करते हुए याद किया। इस अवसर पर तीर्थ पेढ़ी के अध्यक्ष शखूबीलाल राठौर, मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर सुराणा, सचिव कमल जैन, सहायक सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष मांगीलाल जैन, ट्रस्टी फतेहचंद रांका, केतन भंडारी उपस्थित थे।





यह भी पढ़ें-- पुरानी रंजिश को लेकर लाइनमेन और उसके एक साथी पर 10 लोगो ने मिलकर किया चाकू- तलवार से हमला






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">






Previous Post Next Post