अवैध स्मेक व पिस्टल के साथ सलमान खान को सीतामऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार








सीतामऊ:- मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बिना नंबर की मोटर सायकल पर मऊखेड़ा फंटे से आरोपी सलमान खान पिता आज़ाद खान निवासी सुरजनी को 20 ग्राम स्मेक के साथ एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया। पकड़ाए आरोपी द्वार वर्ष 2012 में सुरजनी में पुलिस पार्टी पर हमला किया था उक्त मामले में भी आरोपी फरार चल रहा था।।





Www.timesofmadhyapradesh.com




यह भी पढ़ें - ट्रेड यूनियनों का 2 दिन भारत बंद बैंक सेवाएं भी रहेंगी बंद…!








Previous Post Next Post