खेल मैदान में बिना अनुमति मुरम भराव की शिकायत के बाद जिला खनिज अधिकारी ने बनाया पंचनामा








शामगढ- परासली रोड पर नगर परिषद के अंतर्गत निर्माणाधीन खेल मैदान में ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति और रॉयल्टी के 450×350 वर्ग फ़ीट में लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपये से बन रहे खेल मैदान में मुरम का भराव किया जिसकी शिकायत स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा करने के बाद शुक्रवार शाम को गरोठ क्षेत्र से लौट रही















जिला खनिज अधिकारी भावना सेंगर द्वारा शिकायतकर्ता की मौजूदगी में मौका पंचनामा बनाया पंचनामा बनते समय मोके पर खेल मैदान ठेकेदार श्याम पाटीदार श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी ढाबला गुर्जर भी मौजूद रहे।















मौके पर पंचनामा बनाने पहुंची जिला खनिज अधिकारी भावना सेंगर ने पाया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत सही है और मौके पर बिना अनुमति लगभग 3 मीटर मोरम का भराव निर्माणाधीन खेल मैदान परिसर में किया गया है





यह भी पढ़ें-- लेबड-जावरा-नयागांव फोरलेन पर टोल बंद करने हेतु माननीय उच्च न्यायालय मे पारस दादा ने याचिका लगाई















ठेकेदार द्वारा मांगे जाने पर रॉयल्टी के पेपर नहीं बताए गए जिस पर सोमवार को समस्त दस्तावेज लेकर ठेकेदार को जिला खनिज कार्यालय बुलाया गया।


Previous Post Next Post