देथली बुजुर्ग में अपहरण करके लाए गए एक व्यक्ति को छुड़ाने पहुंची पुलिस को घेर कर किया पथराव पुलिस के दो वाहन हुए क्षति ग्रस्त।








गरोठ:- गरोठ थाना अंतर्गत ग्राम देथली बुजुर्ग में ग्राम गोड का खेड़ा थाना मनासा क्षेत्र से सोमवार शाम को अपहरण करके लाए गए एक व्यक्ति को सूचना पर छुड़ाने गए पुलिस बल पर बंजारा समाज के कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और पथराव कर दिया जिसमें 2 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं किसी पुलिसकर्मी के क्षतिग्रस्त होने की कोई जानकारी नहीं आई सूचना पर क्षेत्र के 8 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा मामले में खड़ावदा के पूर्व सरपंच इंदर सिंह गोर सहित कुछ लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया।















सूत्रों की माने तो गरोठ क्षेत्र की बंजारा समाज की एक युवती का विवाह मनासा क्षेत्र के युवक के साथ पूर्व में हुआ था युवक पुलिस में पदस्थ है।उसने युवती को बिना कारण छोड़ दिया इसी बात को लेकर बंजारा समाज द्वारा न्याय पंचायत की जाना थी इसमें नहीं पहुंचने पर समाज के कुछ लोगों द्वारा युवक के पिता गोरेलाल बंजारा को अपहरण कर लाया गया था इसकी सूचना पर ही गरोठ पुलिस उस व्यक्ति को छुड़ाने पहुंची थी तभी बंजारा समाज के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया।









यह भी पढ़ें-- मंदसौर जेल में संदिग्ध परिस्थिति में हुई कैदी की मौत, जिला कलेक्टर ने किया जेल का निरीक्षण















सोमवार देर शाम तक हंगामा चलता रहा। अपहरण करके लाए व्यक्ति गोरेलाल को तो पुलिस ने छुड़ा लिया लेकिन अपहरणकर्ताओं को पुलिस थाने तक नहीं ले जा सकी मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर ने बताया कि पुलिस ने खड़ावदा के पूर्व सरपंच इंदर सिंह सहित अन्य लोगों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पथराव सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है फिलहाल क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण है।












Previous Post Next Post