मंदसौर जेल में संदिग्ध परिस्थिति में हुई कैदी की मौत, जिला कलेक्टर ने किया जेल का निरीक्षण








जिला कलेक्टर मंदसौर<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




मंदसौर:- रविवार को मंदसौर जेल में लगातार दूसरे दिन एक और कैदी की मौत हो गई इससे पहले शनिवार को भी मंदसौर जिला जेल में एक कैदी द्वारा आत्महत्या की गई थी रविवार को सुबह राजा खेड़ी निवासी ईश्वर पिता रामलाल पाटीदार नामक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई मौत की सूचना के बाद जिला जेल में हड़कंप मच गया।











फिलहाल कैदी की मौत कैसे हुई है या एक रहस्य बना हुआ है वहीं जिला जेल के सूत्रों की मानें तो हृदयाघात के कारण हुई कैदी की मौत। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदसौर जिला कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा जिला जेल पहुंचकर किया गया जेल का निरीक्षण।।









यह भी पढ़ें - अजयपुर निवासी दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता युवक ने मंदसौर जेल में जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या








Previous Post Next Post