crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">
मंदसौर:- मंदसौर जिला जेल में शनिवार सुबह तब हड़कंप मच गया जब दुष्कर्म के मामले में सुवासरा थाना क्षेत्र के अजयपुर निवासी युवक को जेल के बैरक में जेल प्रभारियों द्वारा बेसुध अवस्था में पड़ा देखा गया युवक को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय स्थित जेल वार्ड में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई ।

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">
युवक द्वारा जेल में जहरीला पदार्थ खाया गया था मिली जानकारी अनुसार युवक की जेब से 3 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है अजयपुर निवासी युवक धर्मेंद्र पिता लक्ष्मी नारायण अहिरवार को दुष्कर्म के मामले में न्यायालय द्वारा 10 वर्ष की सजा सुनाई गई थी बीते 9 माह से युवक जेल में सजा काट रहा था युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि दुष्कर्म के आरोप लगाने वाली युवती सहित उसके परिजनों द्वारा दुष्कर्म के मामले में समझौता करने के लिए युवक से ₹700000 की मांग की गई युवक द्वारा असमर्थता जताते हुए जेल में ही आत्महत्या कर ली गई लेकिन इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी सुरक्षित जेल में भी युवक के पास जहरीला पदार्थ कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है फिलहाल मंदसौर पुलिस मामले में जांच कर रही है।

युवक के ऊपर भानपुरा थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद युवक गरोठ जेल में सजा काट रहा था उसके बाद युवक को मंदसौर जेल में शिफ्ट किया गया था
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">