मेलखेडा़ की बेटी का प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ संवाद


Melkheda's daughter interacts with PM Modi











भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठी ये लड़की नेहा मुजावदीया है जो की मंदसौर जिले के मेलखेडा़ निवासी किशन मुजावदीया की होनहार बेटी है। किशन मुजावदीया मेलखेडा़ में हार्डवेअर शाप संचालक है। 2015 में नेहा ने इंदौर में एमबीए उच्च शिक्षा के दौरान खुद का ट्युटरकेबिन नामक स्टार्टअप तैयार किया था। 1500 शिक्षको और 85 हजार छात्र छात्राओ वाले इस स्टार्टअप का मुल्यांकन 35 करोड़ रुपये है।











Www.timesofmadhyapradesh.com





फिलहाल नेहा दुबई में स्टार्टअप को लेकर यात्रा पर है। पिता किशन मुजावदीया कल ही दुबई से मेलखेडा़ लौटे है। नेहा होम ट्यूटर थीं, लॉकडाउन लगा तो ऑनलाइन पढ़ाने लगीं। अब 22 लाख टर्नओवर है और सबसे खास बात यह की अमेरिका में रहने वाले बच्चे भी नेहा की ट्युटरकेबिन क्लास ज्वाईन करते है।





यह भी पढ़ें - रेल संस्थान शामगढ़ द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल इंजीनियरिंग महिदपुर ने जीता








Previous Post Next Post