देथली खुर्द में विवाहिता फांसी के फंदे पर झूलती मिली, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप









गरोठ:- गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम देथली खुर्द में बुधवार को एक विवाहिता बुधवार दोपहर को फांसी के फंदे पर झूलती मिली। फांसी लगाने से विवाहिता पूजा बाई पति वीरुनाथ 30 वर्ष की मौत हो गई। गरोठ सिविल अस्पताल में  डॉक्टरों के पैनल द्वारा मृतिका का पीएम किया गया। मृतिका के तीन बच्ची वह एक बच्चा है।















पुलिस थाना गरोठ
फ़ाइल फोटो पुलिस थाना गरोठ.










शामगढ़ थाना क्षेत्र के सेमली शंकर निवासी मृतिका के मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का लगाया आरोप। हत्या के मामलों में प्रकरण दर्ज करने की बात को लेकर मृतिका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा गरोठ थाने पर हंगामा किया गया। इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा । फिलहाल मामले में गरोठ पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।।





यह भी पड़े --- कार से 31 लाख रुपए से अधिक की 85 पेटी शराब सुवासरा पुलिस ने पकड़ी, आरोपी फरार








Previous Post Next Post