शामगढ- शामगढ़ के पास शांतिकुंज में गरोठ रोड पर गुजरात से कपड़ों की गठानें भरकर आ रहे और राजस्थान की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 17-GA 9322 में अचानक आग लग गई संभावना जताई जा रही है कि ऊपर तक भरे ट्रक में विद्युत तार टकराने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई ।


देखते ही देखते कुछ मिनटों में ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। दूर-दूर तक आग के कारण उड़ रहे धुंए के गुबार को देखा जा सकता था। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ से गरोठ रोड पर यातायात को बंद कर दिया आग लगने की सूचना के लगभग 1 घंटे बाद सुवासरा उसके बाद गरोठ की फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी ट्रक व उसमें रखे कपड़ों की घटाने मलबे में तब्दील हो गई। धर्मराजेश्वर में चल रहे मेले के कारण शामगढ़ की फायर फाइटर समय पर नहीं पहुंच सकी।।

यह भी पढ़ें - असावती में खेत पर सो रहे वृध्द की धारदार हथियार से मारकर अज्ञात आरोपी ने की हत्या