निर्माणाधीन 8 लाइन एक्सप्रेस वे व प्रस्तावित 4 लाइन हाईवे के संबंध में 15 मार्च शिविर होगा आयोजित



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">





गरोठ:- भारतमाला परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई 8 लाइन एक्सप्रेस वे एवं प्रस्तावित गरोठ उज्जैन फोर लाइन हाईवे वे के संबंध में 15 मार्च मंगलवार को तहसील परिसर गरोठ में एसडीएम गरोठ रविंद्र परमार द्वारा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कैंप एवं शिविर आयोजन रखा गया है जिसमें फोरलेन हाइवे एवं 8 लेन एक्सप्रेस वे मैं भूमि जाने के बाद प्रभावित किसान या रोड संबंधी अन्य समस्या को लेकर किसान शिविर में राजस्व अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रख सकते हैं।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">





निर्माणाधीन 8 लाइन एक्सप्रेस वे व प्रस्तावित 4 लाइन हाईवे के संबंध में 15 मार्च शिविर होगा आयोजित




गौरतलब है कि 8 लाइन एक्सप्रेस वे का लगभग 70% काम पूर्ण हो चुका है जबकि प्रस्तावित आठ लाइन एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी फोरलेन हाईवे का भी भूमि पूजन विगत फरवरी माह में केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा करने के बाद तीन खंडों में फोरलेन हाईवे का ठेका भी हो चुका है जिसमें राजस्थान के सुहागडा से बर्डिया अमरा तक 46.2 किलोमीटर का ठेका 899 करोड़ में गुजरात की MKC इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का हुआ है। जल्द फोर लाइन हाईवे का निर्माण भी शुरू होने की तैयारी है संभावना जताई जा रही है





यह भी पढ़ें-- शामगढ़ वासियों को मिलेगी अंडर ब्रिज की सौगात, मध्य प्रदेश शासन के बजट में मिली स्वीकृति






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">





फोरलेन निर्माण के बाद गरोठ शामगढ़ सुवासरा क्षेत्र में चौमुखी विकास की संभावनाएं बढेगी वही गरोठ से साथ साथ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से होकर सबसे ज्यादा दूरी फोरलेन रोड की रहेगी। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा क्षेत्र में बड़े उद्योगपतियों को बुलाकर क्षेत्र में वेयरहाउस ,कोल्ड स्टोरेज, सहित क्षेत्रीय कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">


Previous Post Next Post