crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">
गरोठ:- बड़ी कार्रवाई करते हुए गरोठ पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मरों से आईल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम व धरपकड़ अभियान में गरोठ क्षेत्र से लगातार विद्युत ट्रांसफार्मर से आइए चोरी करने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए गुराडिया नरसिंह से 6 लोगों को विद्युत ट्रांसफार्मर से आईल चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कई ट्रांसफार्मरों से गरोठ क्षेत्र में विद्युत आइल चोरी करने की भादवी स्वीकार की है।
गरोठ थाना प्रभारी बीएस गोरे द्वारा बताया गया कि पकड़े गए आरोपीयो 1070 लीटर चोरी किया गया विद्युत आईल भी जप्त किया है पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध चोरी सहित विद्युत अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गईं।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम :-
1. इश्वर पिता पर्वत मीणा उम्र 19 निवासी ग्राम पिपल्या राजा थाना गरोठ जिला मन्दसौर
2. राकेश पिता राघूलाल मीणा उम्र 22 निवासी ग्राम पिपल्या राजा थाना गरोठ जिला मन्दसौर
3. लालचन्द पिता कालुराम मीणा उम्र 24 निवासी ग्राम पिपल्या राजा थाना गरोठ जिला मन्दसौर
4. राकेश पिता बालाराम मीणा उम्र 26 निवासी ग्राम पिपल्या राजा थाना गरोठ जिला मन्दसौर
5. बाबूलाल पिता राघूलाल मीणा उम्र 28 निवासी ग्राम पिपल्या राजा थाना गरोठ जिला मन्दसौर
6. सुनिल पिता पर्वतलाल मीणा उम्र 22 निवासी ग्राम नारिया बूजूर्ग थाना गरोठ जिला मन्दसौर
यह भी पढ़ें-- खेल मैदान में बिना अनुमति मुरम भराव की शिकायत के बाद जिला खनिज अधिकारी ने बनाया पंचनामा
सराहनीय कार्य:-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बी0एस0 गोरे थाना प्रभारी गरोठ उनि0 भारत कटारा , सउनि आर एल कटारा,
का0 प्रआर 194 दशरथ मालवीय , प्रआर0 424 सुनिल सिँह , का.प्रआर.47 चत्तर सिँह , काप्रआर0 644 देवेन्द्र सिँह आर.599 अनिल यादव , आर0 762 इरफान खान, आर0 873 पवन सागित्रा , आर. 765 गौरव सिंह सिकरवार व आरक्षक चालक 283 सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा।