सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के 3 गांव का नाम बदलने की मनासा विधायक की मांग पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की लगी मोहर








भोपाल/सुवासरा:- उत्तर प्रदेश में नाम बदलने की सियासत के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नाम बदलने की सियासत ने जोर पकड़ लिया है विगत दिनों मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखने के बाद शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा स्वास्थ्य विधानसभा क्षेत्र के 3 गांव का नाम बदलने की मांग उठाई गई जिस पर सुवासरा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा सहमति जताते हुए मोहर लगाई गई जल्द मध्यप्रदेश शासन द्वारा सुवासरा विधानसभा के 3 गांव का नाम बदल दिया जाएगा





Www.timesofmadhyapradesh.com










यह भी पढ़ें-- शामगढ़ वासियों को मिलेगी अंडर ब्रिज की सौगात, मध्य प्रदेश शासन के बजट में मिली स्वीकृति





जिसमें रहीमगढ़ का नाम बजरंगगढ़ क्यामपुर का नाम कैलाशपुर एवं इशाकपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर रखा जाएगा। मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं विधायक गोविंद सिंह द्वारा नाम बदलने की सियासत को गलत ठहराया गया। मामले में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का कहना है कि स्थानीय जनता की मांग पर नाम बदले जा रहे हैं।।












Previous Post Next Post