श्री पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में लगा देश का सबसे बड़ा 3700 किलो वजनी महाघन्टा








मंदसौर:- मंदसौर जिला हमेशा से कौमी एकता की मिसाल के लिए जाना जाता है ऐसी ही सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल मंदसौर में एक बार फिर देखने को मिली जब एक मुस्लिम मिस्त्री नेहरू खान मेव ने लंबे समय से पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में रखे हुए तांबे और पीतल से बने 3700 किलो वजनी महाघंटे को आखिरकार पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया।















अब इसका उद्घाटन जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे मंदिर समिति तैयारियों में जुट गई है। यह देश का सबसे बड़ा महाघंटा है संभवतः यह दुनिया का भी सबसे बड़ा वजनी घंटा हो सकता है इससे पहले मध्य प्रदेश के दतिया में रतनगढ़ माता जी मंदिर पर 1635 किलो वजनी घंटा स्थापित है रविवार को सहस्त्र शिवलिंग मंदिर परिसर में महाघंटे की स्थापना की गई महाघंटे के लिए वर्ष 2017 में अभियान चलाकर श्री कृष्ण कामधेनु संस्था द्वारा जिले में 150 यात्राएं कर महाघंटे के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से तांबा पीतल जैसी धातु एकत्रित की गई उसके बाद अहमदाबाद की कंपनी द्वारा दान में मिली धातुओं से महाघंटे का निर्माण किया गया।





समाजसेवी नहरू खान










यह भी पड़े -- ट्रैन की चपेट मे आने से शामगढ़ मे युवक की दर्दनाक मौत





महाघंटे की ऊंचाई भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के बराबर है महाघंटे की बहारी परत पर भगवान पशुपतिनाथ की आकृतियां बनाई गई हैं। महाघंटा लगाने के लिए जब इंजीनियर और प्रशासन के अधिकारियों ने मना कर दिया था वहीं शहर के दूसरी पास इंजीनियर नेहरू खान ने न सिर्फ महाघंटे को बेहतर तरीके से स्थापित किया बल्कि इसे अब भक्त बजा भी पाएंगे। मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने भी इस पर हैरानी जताई कि उन्हें विश्वास नहीं था कि महाघंटे को इस तरह स्थापित किया जा सकता है इसे श्रद्धालु बजा भी सकते हैं यही है हमारा असली हिंदुस्तान हैं।












Previous Post Next Post