सुवासरा:- जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर सुवासरा थाना प्रभारी शिव कुमार यादव के नेतृत्व में सुवासरा पुलिस द्वारा अजयपुर से तखतपुर के रास्ते पर बुधवार रात को अल्टो वाहन में तस्करी कर बेचने के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब को जप्त किया।

जबकि अल्टो कार सवार अंधेरा का फायदा उठा कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हुआ पुलिस ने अल्टो कार से 31 पेटी शराब जप्त की जबकि भाग रहे आरोपी की पहचान कर धामनिया स्थित घर पर दबिश देकर 54 पेटी शराब और जप्त की गई। इस तरह कुल 85 पेटी शराब जिसकी कीमत 31 लाख 8 हज़ार 750 रुपये आकि गई। मामले में पुलिस ने फरार अल्टो चालक आरोपी शंभू लाल पिता तुलसीराम सूर्यवंशी निवासी धामनिया के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर शराब के साथ अल्टो कार जप्त की गई।।
यह भी पढें - मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने घायलों को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल