गरोठ उज्जैन प्रस्तावित फोरलेन निर्माण का पैकेज-3 अंतर्गत एमकेसी इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड गुजरात का हुआ सड़क निर्माण ठेका








शामगढ/सुवासरा:-21सौ करोड़ से बनने वाले उज्जैन गरोठ प्रस्तावित फोरलेन रोड निर्माण का भूमि पूजन फरवरी माह में केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया उक्त रोड को तीन पैकेज में बाटा गया । पैकेज क्रमांक-3 सुहागडा से बर्डिया अमरा तक 46 किलोमीटर बनने वाले रोड निर्माण का ठेका MKC इंफ्रास्ट्रक्चर ली. गुजरात का हुआ है।















MKC इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एवं एनएचएआई अधिकारियों द्वारा मंगलवार को शामगढ़ सुवासरा क्षेत्र में प्रस्तावित फोरलेन रोड पर गाड़े गए पोल का निरीक्षण करने के साथ क्रेशर लगाने की संभावना तलाशते हुए ढाबला देवल एवं सेमली काकड़ में भूमि का भी निरीक्षण किया गया। अनौपचारिक चर्चा में MKC इन्फ्राट्रक्चर कंपनी एवं एनएचएआई अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नेशनल हाईवे नियमानुसार होगा फोरलेन प्रस्तावित रोड का निर्माण न्यूनतम तीन-साढे तीन फ़ीट रहेगी रोड की ऊंचाई। सर्विस रोड बना कर दी जाएगी स्थानीय सड़कों को कनेक्टिविटी। फसल कटने के साथ ही जल्द कंपनी द्वारा शुरू किया जाएगा रोड निर्माण कार्य।















यह भी पढ़ें-- उज्जैन की ‘रिवॉल्वर रानी’ सलाखों के पीछे पहुंची












Previous Post Next Post