मंदसौर जिले में 2 लूट व 19 चोरिया करने वाले अंतरराज्यीय चोर गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


Police arrested four accused of interstate thieves gang who committed 2 robberies and 19 thefts in Mandsaur district











Www.timesofmadhyapradesh.com




मंदसौर - अफजलपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर 25 मार्च को बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल पर जा रहे 3 लोगो को नाकेबंदी कर पलवाई फंटे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों द्वारा मंदसौर सहित रतलाम जिले में 19 चोरियों की वारदात सहित 2 लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी योजनाबद्ध तरीके से अपनी पहचान बदल बदल कर अलग-अलग क्षेत्रों में रहते थे और सूने मकानों को अधिकतर अपना निशाना बनाते थे। पकड़ाया आरोपियों द्वारा बताया कि उन्होंने दो चोरी कुछड़ोद, , ग्राम पिण्डा, बाग्या, खजुरी आंजना, थाना भावगढ़ के ग्राम ताजखेड़ी, निम्बोद, थाना दलौदा क्षैत्र में दलौदा, एलची, कचनारा, धमनार, तथा दलौदा में दो लूट की वारदात, थाना नई आबादी क्षैत्र में ग्राम मेनपुरिया, थाना वायडी नगर क्षैत्र में ग्राम बुगलिया, रेवास देवडा, थाना नाहरगढ़ क्षैत्र में ग्राम जग्गाखेडी, थाना नारायणगढ़ क्षैत्र में ग्राम बुढा, थाना मल्हारगढ़ क्षैत्र में ग्राम चंदवासा, पहेड़ा मगरा, थाना सीतामउ के ग्राम खेडा में आदि मे अंजाम दिया। जिला रतलाम थाना रिंगनोद के ग्राम शक्करखेडी व अन्य क्षैत्र में भी में वारदाते करना स्वीकार किया है।












पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये चारो आरोपियो से थाना क्षेत्रो मे घटित घटनाओ के सम्बंध मे पूछताछ की गई व इनकी निशानदेही से लूट, नकबजनी के अपराधो मे जप्त किया गया है बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गए जिसमे 6 किलो 200 ग्राम चांदी के व 142 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए।











पकड़ाए आरोपियों के नाम-





Www.timesofmadhyapradesh.com




1-आमीन उर्फ लाला पिता आलम खान उम्र 38 साल नि0 भावगढ हा0मु0 संजीत,
2-शेरू उर्फ भाई लाला पिता मुबारीक शाह उम्र 20 साल नि0 ताल नाका जावरा,
3-राजा पिता रईश शाह उम्र 20 साल निवासी आखरीपुरा ताल नाका जावरा,
4-तालीब पिता एजाज शेख उम्र 23 साल नि0 ग्राम संजीत थाना नाहरगढ





फरार आरोपी





1-आमील अली पिता इरशाद अली मुसलमान निवासी रामपुरा हा0मु0 संजीत





यह भी पढ़ें - पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में सेंध मारने के लिए कांग्रेस ने बनाया सिंघार को गुजरात प्रभारी








Previous Post Next Post