crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">
- कार्यवाही पर अड़े लोग तो प्रशासन ने तोड़ा तीन लोगो के घर का अतिक्रमण
- 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला नगर में जुलूस

सुवासरा।
नगर के मस्जिद रोड पर शनिवार की रात्रि में लाइनमेन और उसके एक साथी पर कुछ लोगो ने चाकू- तलवार और लकड़ियों से हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जिसके बाद दोनों घायलों को मन्दसौर रैफर करना पड़ा। वहीं हमले के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्यवाही करने को लेकर लोगो की भीड़ थाने पर एकत्र हो गयी। विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने लोगो को सख्त कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने मामले में 10 लोगो पर प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल दोनों घायलो की स्थिति ठीक बताई जा रही है। रविवार को तीन आरोपियों के घरों का अतिक्रमण प्रशासन ने तुड़वाया। वही पुलिस ने नगर के प्रमुख मार्गों से 10 आरोपियो का जुलूस निकाला।

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">
सख्त कार्यवाही के लिए थाने पर जमा हुई भीड़-
जानकारी अनुसार लाइनमेन मनीष पिता रामचन्द्र जोशी अपने साथी पवन पिता कैलाशचन्द्र गोस्वामी निवासी सुदामा नगर सुवासरा के साथ मस्जिद रोड से आ रहे थे। तभी कुछ लोगो ने उनका रास्ता रोका। और मनीष से मारपीट शुरू कर दी। कुछ आरोपियों ने चाकू- तलवार से भी हमला कर दिया। बीच- बचाव करने पर पवन पर भी हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने दोनों को मन्दसौर रैफर कर दिया। कुछ देर बाद आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर थाने पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी। मामला बढ़ता देख एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारियों ने थाने पहुंचकर मोर्चा संभाला।

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5275178726">
कोई बोल रहा अतिक्रमण तोडा तो कोई बोल रहा घरों को तोडा-
रविवार को पुलिस व प्रशासन ने सभी आरोपियो के पुराने रिकॉर्ड खंगाले। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई बड़ा मामला नही मिला। इस पर प्रशासन ने तीन लोगो के घरों के अतिक्रमण को तोड़ने की कार्यवाही की। उक्त मकान प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत बनाये गए थे। इनमें दो लोगों के घरों के ओटलों का अतिक्रमण एवं एक अन्य आरोपी के मकान के बाहर लगी गुमटी का अतिक्रमण हटाया। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, राजस्व व नगर परिषद अमला सहित पांच थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था। मामले में अधिकारियों के अलग- अलग बयान सामने आए। एसडीएम शिवा 4 लोगो का अतिक्रमण तोड़ने की बात कह रहे है। वहीं तहसीलदार 3 लोगो का अतिक्रमण तोड़ने की बात कह रही है। जबकि नगर परिषद के जिम्मेदारों ने तो अतिक्रमणकर्ताओं के नाम बताने से इंकार कर अतिक्रमण नही बल्कि तीन घरों को पूरा तोड़ने तक की बात कह डाली। तहसीलदार कविता कड़ेला के अनुसार नगर परिषद सीएमओ संजय राठौर ने कुछ लोगो का अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस- प्रशासन से सहयोग चाहा था, जिस पर मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई।
crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9945546314">
यह भी पढ़े--उज्जैन की ‘रिवॉल्वर रानी’ सलाखों के पीछे पहुंची
इन पर हुई कार्यवाही-
- सद्दु उर्फ सादाब पिता रईस मिस्त्री मुसलमान उम्र 23
- फिरोज पिता सलीम खाँ उर्फ मिथुन पठान उम्र 25
- बुलबुल उर्फ सादाब पिता रईस खां उर्फ भूरे खा पठान मुसलमान उम्र 21
- शाहरुख उर्फ आलू पिता सलीम उर्फ मिथुन पठान उम्र 23
- सोनू पिता सलीम उर्फ मिथुन पठान मुसलमान उम्र 26
- साजिद उर्फ गोलू पिता रईस मिस्त्री मेवाती उम्र 21
- नईम उर्फ नईमउद्दीन पिता मोहम्मद सफी जाति मंसूरी उम्र 21
- मुकेश पिता बाबूलाल सूर्यवँशी उम्र 23
- राहुल पिता प्रभुलाल मेहर उम्र 21
- जाकिर उर्फ पिन्टू पिता शब्बीर खा पठान उम्र 24
(सभी आरोपी निवासी सुवासरा)
इनका कहना...
सभी आरोपियो पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। 4 आरोपियों का अतिक्रमण भी तोड़ा गया है। फिलहाल मामला शांत है।
- संदीप शिवा, एसडीएम, सीतामऊ
अगस्त-2021 में लाइनमेन मनीष द्वारा कुछ घरों के बिजली कनेक्शन काटे थे। तब कुछ छोटा- मोटा विवाद भी हुआ था। उसी मामले को लेकर शनिवार की रात्रि में आरोपियों ने पवन व उसके साथी पर हमला कर दिया। 10 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।
- शिवकुमार यादव, थाना प्रभारी सुवासरा