
शामगढ़---
नगर के वार्ड नम्बर 03 शामगढ़ ( गाँव ) की स्ट्रीट लाईट दो दिनों से बन्द हे, सुचना करने पर सम्बधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि फाल्ड हो जाने के कारण लाइट बंद है, मगड़ 2 दिन बीत जाने के बाद भी स्ट्रीट लाइट दुरुस्त नहीं कर पाए, ऐसे में कल वार्ड नम्बर 03 अलोकिक गार्ड में कल श्री खाटू श्याम की भजन संध्या भी होना है.
यह भी पढ़े - पुरानी रंजिश को लेकर लाइनमेन और उसके एक साथी पर 10 लोगो ने मिलकर किया चाकू- तलवार से हमला
