Sputnik Light: सिर्फ एक डोज में कोरोना का काम खत्म, DCGI द्वारा स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को मिली मंजूरी


Sputnik Light: DCGI approves Sputnik Light vaccine : ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से स्पूतनिक लाइट के इस्तेमाल की मंजूरी दी है..











नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में देश को एक और हथियार मिल गया है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से स्पूतनिक लाइट के इस्तेमाल की मंजूरी दी है। रूस की इस वैक्सीन का सिर्फ एक डोज ही कोरोना के खिलाफ प्रभावी है।





Sputnik Light: DCGI approves Sputnik Light vaccine :<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि देश में अब कोरोना की कुल नौ वैक्सीन हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई को इससे और मजबूती मिलेगी।
बता दें कि स्पूतनिक लाइट वैक्सीन रूस में विकसित हुई वैक्सीन है। इस वैक्सीन का एक डोज लगाए जाने के बाद दूसरे डोज की जरूरत नहीं होगी। अब तक देश में जिन आठ वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा था वो सभी डबल डोज हैं।





यह भी पढ़ें - अंडरब्रिज की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग से मिले अंडर ब्रिज बनाओ समिति के सदस्य











देश में इन वैक्सीन का हो रहा इस्तेमाल
देश में रूस की स्पूतनिक-वी वैक्सीन का पहले से ही इस्तेमाल हो रहा है। वहीं अब दूसरा स्पूतनिक लाइट का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा कोविशील्ड, कोवैक्सीन, कोवोवैक्स के साथ ही कॉबेवैक्स, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन और जी-कोव-डी शामिल हैं।





यह भी पढ़ें - SBI बैंक में नौकरी (jobs) की चाहत रखने वालों के लिए है सुनहरा मौका,कई पदों पर निकाली है भर्ती, अंतिम तारीख यह है








Previous Post Next Post