मंदसौर:- विगत दिनों राज्य शासन द्वारा शामगढ़ तहसील दार रामलाल मुनिया का उज्जैन स्थानांतरण करने के बाद मंदसौर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर शामगढ़ तहसील दार रामलाल मुनिया को भार मुक्त किया गया एवं उनके स्थान पर प्रशासनिक दृष्टि से कार्य को लेकर संजीत टप्पे के नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह भदोरिया को शामगढ़ का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें--- प्रस्तावित उज्जैन-गरोठ फोरलेन पर 60 फीसद से ज्यादा जमीनी दिग्गज नेताओं और बिल्डरों के नाम… हुआ चौकाने वाला खुलासा
मंदसौर कलेक्ट्रेट में पदस्थ तहसीलदार प्रेम शंकर पटेल को मल्हारगढ़ का तहसीलदार एवं मल्हारगढ़ प्रभारी तहसीलदार वंदना हरीत को नायब तहसीलदार संजीत टप्पे स्थानांतरण करने के आदेश जारी किए गए।।
यह भी पढ़ें--- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उज्जैन गरोठ फोरलेन का भूमिपूजन, ऐसा बनेगा रोड....!